After a three-and-a-half-year sentence in a case of fodder scam, the first night of Laloo Prasad Yadav's in jail was cut short in discomfort. At night he used to eat only one bread. Lalu got up early next morning. Now the will earn Rs 93 per day from Gardenering in the jail. Tell you that Ranchi's special CBI court convicted RJD supremo for three and a half years in a case of fodder scam. Watch this video for full details.
चारा घोटाला के एक मामले में साढ़े तीन साल की सजा मिलने के बाद लालू प्रसाद यादव की जेल में पहली रात काफी बेचैनी में कटी। आपोको बता दें की शाम से देर रात उन्होंने केवल एक रोटी खाई। वही लालू अगली सुबह जल्दी भी उठ गए। अब वे जेल में बागवानी कर प्रतिदिन 93 रुपए की मजदूरी कमाएंगे।आपको बता दें की रांची की विशेष सीबीआई अदालत ने राजद सुप्रीमो को चारा घोटाला के एक मामले में साढ़े तीन साल की सजा दी। बताया जाता है कि इसके बाद लालू मायूस दिखे। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |